उत्तराखंड: तीन दिन से हाे रही ओलावृष्टि व वर्षा ने फल-फसलें की बर्बाद

पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद देहरादून में यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष युवा उक्रन्द सुशील उनियाल ने कहा कि पहले कर्ज तथा ब्याज से परेशान किसान पर अब मौसम की मार।प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही ओलवृति एवं बरसात के कारण किसानों को फसल तथा फलों में काफी नुकसान हुआ । कटी फसल भीगने के कारण तथा खड़ी गेंहूँ की फसल भीग जाने के कारण काफी नुकसान हो गया। उक्रन्द सरकार से क्रय केंद्र सुनिश्चित करने तथा उचित मूल्य प्रदान करे एवम फसलों में हुए नुकसान के आकलन के लिए आवश्यक कदम उठाए तथा केंद्र सरकार को भी सूचित कर निरीक्षण दल को जांच के लिए बुलाये। केंद्रीय अध्यक्ष युवा उक्रन्द सुशील उनियाल द्वारा किसानों की मांगों को लेकर आज ज्ञापन प्रेषित कर आवश्यक कदम उठाने की मांग राज्यसरकार के समक्ष रखी।

-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *