उत्तराखंड यमकेश्वर उप-जिलाधिकारी, कमलेश मेहता द्वारा यमकेश्वर विकासखंड की जनता का अपमान और झूठे आरोपों में फँसाने की धमकी दी।
विकासखंड यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल) के SDM कमलेश मेहता ने जोग्याणा गाँव डाकखना मोहनचट्टी में अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेका का शान्तिपूर्ण विरोध कर रही महिलाओं, ग्राम प्रधान और सैकड़ों ग्रामवासियों को असभ्य भाषा, गन्दी गालियों का प्रयोग करते हुये धमकी दी कि मैं चाहूँ तो तुम्हें गलत अपरधों में फँसा दूँगा, और तुम पहाड़ियों की जमीन की कुड़की कर सकता हूँ, SDM ने कहा ठेका यहीं खुलेगा और तुम सब पहाड़ियों को चैलेंज करता हूँ रोक कर दिखाओ, कहा इस ठेके को खुलवाने के लिए मैं पूरी PAC लगा दूँगा । पहाड़ी हमेशा सरकारी नौकर हो या अन्य कोई भी सामान्य व्यक्ति हो उसका भरपूर सम्मान करते हैं, यदि यह सरेआम धमकी, अपमान और बद्तमीजी का तमाशा इस जनता के नौकर कमलेश मेहता ने कहीं और किया होता तो जनता ने इसके वहीं पर चीथड़े उड़ा दिये होते यमकेश्वर वासियों को सरकार की तरफ से दिया हुआ यह सरकारी नौकर आखिर किसकी शह पर महिलाओं और जनता को सरे आम अपमानित करके धमकाता रहा आखिर क्यों
इन ठेका बाले रसूखदार लोगो का समर्थन क्यों कर रहा है जनता को P A C की धमकी क्यों दे दी
क्या ऊपर सरकार से, विधायक से या DM का आदेश इसे प्राप्त था क्या सरकार की तरफ से जनविरोधी आदेश मिल सकता है क्षेत्र वासियाें ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी काे पत्र लिखा है कि यदि SDM पर कडी कार्य वाही ना की गई ताे क्षेत्र वासी उग्र आंदोलन करने पर विवश हाेंगें
-इंद्रजीत सिंह असवाल,पाैडी गढ़वाल उत्तराखंड