इंडिया वुमेन ट्रेड यूनियन की दो दिवसीय कार्यशाला का पूर्व सांसद ने किया शुभारंभ

हरिद्वार- देवभूमि उत्तराखंड के निष्काम सेवा सदन में आल इंडिया वूमेंस ट्रेड यूनियन की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन पूर्व सांसद सदस्य सुभाषिनी अली ने किया।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में महिला कर्मचारियों को काम करने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड रहा है।उनके लिए आज भी महिला टायलेट नहीं है, उनके छोटे बच्चों के लिए कार्यस्थल पर क्रेचघर की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है,चेन्जिग रूम नहीं है। इतना ही नहीं केंद्र की स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार में डाकघर सहित अन्य विभागों में भी टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध नहीं है । उसके साथ साथ नित नए प्रश्न जैसे सबरीमाला ,शनि मंदिर प्रवेश जैसे मुद्दों को उठाकर मुख्य मांगों से अक्सर ध्यान भटका कर मुद्दों को गुण कर दिया जाता है । हिंसा के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं । वह चाहे कार्यस्थल पर हो अथवा घर पर महिलाओं के मान-सम्मान एवं सुरक्षा और उनके कष्टों के निवारण पर विचार होना चाहिए । महिलाओं के साथ में वेज बोर्ड में भी भेदभाव है । समान काम समान वेतन लागू होना चाहिए ।केंद्रीय केंद्रीय कर्मचारी के रूप में महिलाओं की बहुत बड़ी संख्या देश में कार्यरत है । इसके अलावा भी महिलाएं अन्य क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान देश के विकास में दे रही हैं । इसके अतिरिक्त सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता कीर्ति सिंह ने भी केंद्रीय महिला कर्मचारियों की सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए , न्यू पेंशन योजना वापस लेने तथा सातवें वेतन आयोग के वेज रिवीजन पर विस्तार से चर्चा की । वुमन ट्रेड यूनियन की इस दो दिवसीय कार्यशाला में देशभर से सभी सरकारी विभागों की ट्रेड यूनियन के मेंबर , एवं यूनियन के पदाधिकारियों ने महिलाओं के कामकाज को लेकर ,उनके हितों के लिए विचार विमर्श किया , एवं सरकार की महिलाओं के प्रति दोषपूर्ण नीति के कारण भारी समस्याओं को उजागर करते हुए , उनके निदान हेतु सुझाव दिए । इस अवसर पर कामरेड एम कृष्णन , कामरेड गिरिराज सिंह ,कामरेड श्रीमती उषा बोना पल्ली, कामरेड श्रीमती सीता लक्ष्मी ने भी कार्यशाला को संबोधित किया । कार्यशाला में कामरेड विरेंद्र तिवारी महासचिव एसबीसीओ, पोस्टल ,अनिल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डाक कर्मचारी यूनियन ,राजेश कुमार मंडलीय सचिव ,रेल डाक सेवा तेजपाल सिंह मंडलीय सचिव आरएमएस, बलदेव सिंह ,अश्वनी चौधरी मोंटू , पंकज सिंह अरुण कुमार , विजय ,नईम अहमद राकेश कुमार , चैतरसेन,दुष्यंत कुमार शर्मा, सहित सैकड़ों केंद्रीय कर्मचारी एवं महिलाओं ने भाग लिया ।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *