बरेली। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम मे इस बार बेटियों ने न सिर्फ जिला बल्कि मंडल और प्रदेश स्तर पर भी सफलता का डंका बजाया है। तीन बेटियों ने प्रदेश की टॉपटेन में जगह बनाई है। जिले की टॉपटेन 13 में से 11 छात्राएं शामिल है, जबकि दो छात्र ही इस सूची में जगह बना सके। भमोरा क्षेत्र की तुबा खान ने 96 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया। डिंपल मौर्य ने 95.80 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में छठवां और रिया सोमवंशी ने 95.20 अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया है। जिले में कुल 79 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इंटरमीडिएट में 45,088 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 24,222 छात्र और 18,236 छात्राएं शामिल हुई थी। जिले के 125 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। शुक्रवार को जारी परिणाम के मुताबिक जिले की टॉपर तुबा खान ने मंडल में भी टॉप किया है।
टॉपटेन में से छह सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज की छात्राएं
जिला की टॉपटेन सूची मे सर्वाधिक छह मेधावी छात्राएं भमोरा क्षेत्र के खेरा स्थित सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज की हैं। इसमें तुबा खान, डिंपल, रिया, अनन्या, सादिया खान और इशू शाक्य शामिल हैं। प्रधानाचार्य वेद प्रकाश मौर्य ने बताया कि विद्यालय सिर्फ सिलेबस पूरा करने तक सीमित नहीं रहता है, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। कक्षाओं में अनुशासन रहता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अवकाश के बाद भी निशुल्क 40-40 मिनट की अतिरिक्त कक्षाएं लगाई गई। प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने सभी मेधावियों को बधाई दी है। विद्यालय में करीब 1600 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिन्हें 45 शिक्षक पढ़ाते है। वही पिछले साल की तुलना मे इस साल विद्यार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में पांच फीसदी की गिरावट आई है। गत वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट में कुल 84.60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी। जबकि इस साल सफल होने वाले विद्यार्थियों का यह आंकड़ा 79 प्रतिशत रहा। शहर से एक छात्रा टॉपटेन में शामिल हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले का परिणाम बेहतर रहा है।।
बरेली से कपिल यादव