Breaking News

आवास के लिए दर-दर भटक रहा गरीब परिवार, विधायक से की शिकायत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के गांव चिटौली का एक गरीब परिवार पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए दर-दर भटक रहा है। ग्राम्य विकास के विभाग और अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद उसे आवास नहीं मिल सका और जर्जर कच्चे घर में रहने को विवश है। पीड़ित ने क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा से भी गुहार लगाई। विधायक ने पत्र लिखकर आवास के लिए लिखा। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव चिटौली में मंगल देवी पत्नी पूरनलाल कच्चे खपरैल वाले घर में परिवार सहित गुजारा कर रही हैं। वर्षों पूर्व से इनका कच्चा मकान बारिश के चलते जर्जर हो चुका है और कुछ हिस्सा गिर भी गया है। खंडहर जैसे घर में गुजर बसर करने वाले परिवार ने ब्लॉक स्तर पर बीडीओ, एडीओ पंचायत, सेक्रेटरी के अलावा जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विधायक से भी इसके लिए गुहार लगाई किन्तु कहीं सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक में बीडीओ ने उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए खरी खोटी सुनाई। कहां कि नेता नगरी करते हो। इसके बाद सेक्रेटरी ने उन्हें वहां से भगा दिया। पीड़ित गरीब के चार बच्चे हैं और पति पत्नी घर में एक बूढ़ी मां भी रहती है। आवास की पात्रता सूची में शामिल होने पर भी प्रधानमंत्री आवास मुहैया न होने से परिजन जहां चिंतित व मायूस हैं। वही किसी भी समय उसका जर्जर खपरैल ढह सकता है। इसे लेकर घर के लोग डरे सहमे है।

मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। विधायक के पत्र को प्रमुखता से लिया गया। जिसमें उनका नाम आवास की पात्रता सूची में है लेकिन शासन से पैसा रिलीज न होने के कारण अभी उनके खाते में नहीं पहुंचा है। शासन से आवास का पैसा मिलते ही आवास दे दिया जाएगा।
प्रणय कृष्ण, बीडीओ, फतेहगंज पश्चिमी

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *