आरपीएफ की टीम ने कबाड़े बालों के यहां की छापे मारी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव एस आई बी,एस तोमर के नेतृत्व में टीम ने भिटौरा वसीट के पुल की लोहे की चादर चोरी हो गई व भिटौरा रेलबे स्टेशन पर रेलवे के गोदाम से कई बार हुई चोरी को लेकर आर,पी,एफ की टीम ने कस्बे में कबाड़े की दुकानों पर छापे मारी की। जानकारी के अनुसार भिटौरा स्टेशन के पास बसीट का नाला है उसी नाले के ऊपर रेलवे का पुल बना हुआ है। उसी पुल से रेलवे की कई चादरें चोरी हो गई। और रेलवे स्टेशन के पास रेलवे का गोदाम है उससे भी कई बार स्मैकियों ने चोरी की है।वह रेलबे के गोदाम से माल उठा कर ले जाते है और बेंच कर स्मैक पीते है।उसी अभियान के तहत आर पी एफ की टीम आज गस्त पर थी टीम ने कस्बे के शाही रोड पर कबाड़े की दुकान छापा मारा कबाड़े का ट्रक लोड हो रहा था उसे भी टीम ने चैक किया फिर टीम गोदाम में घुस गई और वहाँ भी छापेमारी की। इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव ने बताया की रेलवे में हो रही चोरी को लेकर आरपीएस की टीम सतर्क है और कस्बे में व आसपास के सभी कबाड़ की दुकानों पर चेकिंग की जा रही है और संदिग्ध लोगों को पूछताछ कर तलाशी भी ली जा रही है।अभियान आगे भी जारी रहेगा चोरों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *