भोजीपुरा, सिरौली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के भारत इंटर कालेज में आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि भारतीय सेना की ताकत को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारतीय सेना का मुकाबला किसी भी सूरत में नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सूझबूझ और सेना के साहस से आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई की गई, जिससे आतंकवादियों का सफाया हो सका। एमएलसी बहोरनलाल मौर्य ने भी भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज भारतीय रक्षा प्रणाली इतनी सशक्त है कि पाकिस्तान भारत के सामने गिड़गिड़ाने को मजबूर हो गया है। पाकिस्तान की जनता भूख और महंगाई से त्रस्त है, जबकि भारत लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, लेकिन भारतीय सेना ने उसे करारा जवाब देकर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसके पश्चात एमएलसी के नेतृत्व में भारत इंटर कालेज से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान गगनभेदी नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा, मानो पूरा कस्बा देशभक्ति के रंग में रंग गया हो। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला महामंत्री वीरपाल गंगवार, निर्भय सिंह गुर्जर, सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष महिपाल गंगवार, ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल, चंचल गंगवार, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी, अर्जुन सिंह यादव, बृजेश गुप्ता, अगेंद्र गांधी, महेश चंद्र शर्मा, मिंटू गुप्ता, सुधीर शर्मा, ओम बाबू गंगवार, जगदीश गिहार, दिलीप गंगवार, प्रदीप कटियार, भीमसेन साहू, जेडी मौर्य, धौराटांडा के नगर पंचायत अध्यक्ष नदीम उल हसन तथा भारत इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव