चन्दौली – खबर चन्दौली जनपद के धानापुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय चुनाव मैदान में है जिनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनसभा को संबोधित करते हुवे भाजपा को वोट देने की अपील की प्रधानमंत्री की यह रैली चन्दौली के धानापुर में प्रधानमंत्री मोदी जी मंच पे पहुँचते ही सबसे पहले भारत माता की जय बोलने के साथ ही
सबसे पहले बोले ये धानापुर शहीदो का गांव है उन शहीद जवानों को मेरा नमन है
भोजपुरी भाषा में बोलते हुए उन्होंने रामगढ़ कीनाराम बाबा और मार्कण्डेय महादेव से आशीर्वाद लेने की बात भी कहीं साथ ही मंच से नमन किया साथ ही लोगो से वोट देने की अपील की उन्होंने चन्दौली के लोगो के बीच पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया
उन्होने विपक्षियों पे निशाना साधने हुए कहा कि कोई 10 सीट वाला है 22 सीट तो कोई 30 सीट वाला भी प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने लगा है लेकिन देश इस बार भी मन बना चुका है कि फिर से एक बार मोदी की ही सरकार बनेंगी
उन्होंने बंगाल में हुए हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ चुनाव आयोग प्रचार पे रोक लगा दी हैं और जैसे बंगाल की जनता मन बना चुकी है वैसे ही यूपी की जनता मन बना चुकी है कि मोदी को इस बार 300 सीट के पार ले जाना है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की हमारी सरकारें पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धान्त पे चलकर सबका साथ सबका विकास का कार्य किया और एक मजबूत सरकार दी प्रधानमंत्री ने मंच से कहा पहले वो दौर था जब आतंकवाद की ही बाते होती थी 2014 के पहले देश घोर निराशा अविश्वास के दौर में था इस स्तिथि को बदलने के लिए ही आपने मोदी सरकार चुनी और 2019 में फिर आपके आशीर्वाद से मोदी सरकार बनने वाली हैं
शुगर फ्री चावल के ब्रांडिंग उत्पादन पे बोले मोदी, यहां से पैदावार देश विदेश में जायेगा साथ ही यहां खाद की रेक भी अब तैयार हो गयी हैं.
मोदी ने चन्दौली में कहा कि सबका साथ सबका विकास ही हमारा मूलमंत्र है और देश की जनता भरपूर प्यार मोदी को दी है.साथ ही उन्होंने कहा कि आपका एक एक वोट सीधा मोदी के पास आ जायेगा इसलिए आप लोग भाजपा के कमल निशान के बटन दबाकर मुझे आशीर्वाद दीजिये
उंन्होने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सर्जिकल स्ट्राइक और एअर स्ट्राइक पर ये लोग सवाल उठा रहे है उंन्होने लोगो से पूछा क्या यह उचित है तो इसके जवाब में लोगो ने इसका उत्तर नही मैने दिया वही नारेबाजी कर इसका समर्थन भी किया प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अलगाववादियों पर लगातार कार्यवाई कर रहे है आतंकवादी चाहे घर मे हो या सीमा पार हम उन्हें घुसकर मारेंगें
रंधा सिंह चन्दौली