आजादी के 70 वर्ष बाद भी सड़क, बिजली व चिकित्सा का अभाव: ग्रामीणों ने किया चुनाव का वहिष्कार

सोनभद्र/रेणुकूट- मुर्धवा ग्रामसभा के धौकीनाला टोला के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मतदान कराने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन पर अड़े रहे। बिजली सड़क और चिकित्सा को लेकर इस टोले के ग्रामीणों ने पूर्व में बैठक कर चुनाव से दूर रहने का निर्णय लिया था। धौकीनाला टोले के ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी हमारे गांव में सड़क, बिजली और चिकित्सा का अभाव है। बताया कि आज तक गांव में आने जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। मुख्यमार्ग से दो किलोमीटर अंदर जंगल के रास्ते से ही हम लोग को आना जाना आना जाना पड़ता है। सरकार द्वारा सौभाग्य योजना के तहत गांव गांव में बिजली पहुंचाने की बात तो कही जाती है लेकिन हमारे गांव में अब तक एक भी पोल तक नहीं लगाया गया। इस गांव के लोग आज भी ढिबरी जलाकर घरों को रोशन करते हैं। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का भी हाल बदतर है। गांव का एक भी व्यक्ति यदि बीमार हो जाता है तो इलाज के लिए यहां से 15 किलोमीटर दूर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ता है। ग्राम सभा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। सड़क नहीं होने से बड़े वाहनों का भी गांव में प्रवेश नहीं हो पाता है। बीमार या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए चारपाई का सहारा लेना पड़ता है। यहां एंबुलेंस वाहन नहीं आ पाते हैं। 500 की आबादी वाले इस चोले में 250 मतदाता हैं। रविवार सुबह से ही ग्रामीण लामबंद होकर गांव के प्रवेश मार्ग मतदान बहिष्कार का बैनर लगाकर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से मतदान करने के लिए गुजारिश की। लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि हमारी मांगों के संदर्भ में जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता है तब तक हम आज के चुनाव के साथ आगामी चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय राय सहित नंदकिशोर, हीरालाल, राजेंद्र, विरेंद्र, राजेश, रोहित, सोनू, सीताराम जायसवाल, लाल बिहारी, अगस्तु यादव, विक्रम पासवान, बजरंगी, अंतराल खरवार, जयश्री प्रसाद यादव, नंदकिशोर,प्रमिला, रीमा, चाँदमनी, ममता देवी, राजकुमारी, रिंकी, नगीना देवी मधु देवी, सहोदरी, अनिता, बबीता समिला व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-सर्वेश सिंह सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *