बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के गांव खिरका में स्थित सीएचसी पर लगातार कई दिनों से स्टाफ के संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैं। जिससे सीएचसी को पहले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। गुरुवार को स्टाफ व उसके भाई संक्रमित पाए जाने के बाद अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि गुरुवार को 94 रैपिड एंटीजेन किट से कोरोना जांच की गई जिसमें आठ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को कैंपस में रह रही एएनएम एवं उनके पति कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सोमवार को सीएचसी पर काउंसलर सहित उनका पूरा परिवार तथा आरबीएसके के वाहन चालक कोरोना संक्रमित पाए गए थे इसके साथ ही सोमवार को ही सीएचसी पर आई महिला प्रसव के उपरांत कोरोना संक्रमित होने की जानकारी हुई। मंगलवार को सीएचसी का चपरासी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उपरोक्त समस्त कोरोना संक्रमित को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सालय परिसर को तत्काल प्रभाव से 24 घंटे के लिए पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था। गुरुवार को कोरोना की जांच में सीएचसी के स्टाफ सहित उसका भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। छह लोग सीबीगंज के पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन कोरोना सैंपलिंग की जांच सीएचसी में ही एक अलग कमरे में जारी रहेगी। इसके अलावा अन्य कोई कार्य नहीं किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव