श्रावस्ती- आज देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के निद्रा से जागने का दिन होता है।आज के दिन भगवान विष्णु को चार मास की योग निद्रा से जगाने के लिए घंटा ,शंख ,मृदंग आदि की मांगलिक ध्वनि के साथ श्लोकों का उच्चारण किया था ।इस एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा से जन्म जन्मांतर के पाप समाप्त हो जाते हैं ।इस व्रत को रखने से भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है घर मे शुख समृद्धआती है।लोगोंके द्वारा आज ही के दिन भगवान विष्णुऔर माँ लक्ष्मी के साथइस तुलसी जी का शालिग्राम से विवाह भी कराया जाता है।
– श्रावस्ती से अंकुर मिश्र
आज देव उठनी एकादसी पर महिलाएं करेंगी विशेष पूजन अर्चन
