एक दीपक शहीदों व कृषकों के नाम कार्यक्रम का किया आयोजन

आजमगढ़- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देश पर सोमवार को पतंजलि युवा भारत एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सहयोग से एक दीपक शहीदों व एक दीपक कृषकों के नाम कार्यक्रम का आयोजन योगकक्ष बिहारी जी के मंदिर में किया गया।जिसमें प्रातः पांच बजे से 6 बजे तक योग प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। योग के बाद रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य दिवस पर शहीदों के नाम 151 दीप जलाए गये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी मधु व समाजसेवी संत प्रसाद अग्रवाल रहे। वक्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षो से सीख लेने की बात कही। इसी कार्यक्रम के तहत मेंहनगर तहसील के कम्हरियां गांव में चल रहे 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में भी रानी लक्ष्मी बाई का शौर्य दिवस तहसील प्रभारी राजेश व भारत स्वाभिमान के सह प्रभारी लौटू के नेतृत्व में गनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषिकेश व संचालन शैलेश ने किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के महामंत्री श्री कृष्ण सिंह, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ, विन्दू, कन्हैया, वीके सिंह, सुरेंद्र राय, राधेश्याम आदि मौजूद रहे। अंत में आए हुए आगंतुकों के प्रति जिला प्रभारी अरुण आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।