फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। भारत सरकार ने इस पल को खास बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की हुई है। इसके तहत देश भर में जगह-जगह तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दे कि लोगों को तिरंगे के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसी रैलियों का आयोजन हो रहा है। युवाओं मे देश प्रेम जगाने व वीरों के बलिदान को याद दिलाने के लिए बरेली पुलिस लाइन से तिरंगा यात्रा रवाना की गई। इस मौके पर आईजी रमित शर्मा ने डायल 112 की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बरेली पुलिस लाइन से रवाना हुई तिरंगा यात्रा का फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर समापन हुआ। जब तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ तब से तेज बारिश हो रही थी। पुलिस के जवान अपना जज्बा दिखाते हुए न रुके और रैली के समापन तक बारिश में ही चलते रहे। रैली का टोल प्लाजा कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस दौरान आईजी रमित शर्मा, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी सिटी रविंद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह समेत आला अधिकारी पुलिस लाइन मे मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव