बरेली। जिले के आईजी राजेश पांडेय और एसएसपी रोहित सजवाण को फर्जी मंत्री बनकर फोन करने वाले बेहद शातिर है। फर्जी मंत्री बनकर फोन करने वालों की जांच के दौरान पाया कि जिस व्यक्ति ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का निजी सचिव बनकर एसससपी रोहित सिंह सजवाण को फोन किया था। उसने काम कराने के नाम पर तीन महिलाओं से ठगी की। तीनों से दस-दस हजार रुपये भी ले लिए है। इसके बाद उसने पहला फोन भोजीपुरा मे दूसरे पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसएसपी को फोन किया लेकिन बह पहले ही मामले में घिर जाने के बाद से वह फरार है। रकम देने वाली तीनों महिलाओं ने आरोपित के बारे में यह जानकारी दी। इधर, आईजी को कानून मंत्री ब्रजेश पाठक बन दारोगा की पोस्टिंग मामले का आरोपित घर से फरार है। पुलिस झांसी में डेरा डाले हुए है। आईजी राजेश पांडेय के पास सोमवार को खुद को कानून मंत्री ब्रजेश पाठक बन आरोपित ने फोन किया था। आईजी ने बातचीत मे ही उसे पकड़ लिया। इधर, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के पास उपमुख्यंत्री दिनेश शर्मा का निजी सचिव बताते हुए फोन आया। आईजी को झांसी से जितेंद्र नाम से पंजीकृत मोबाइल नंबर से फोन किया गया था। एसएसपी को शाहजहांपुर के देवेश के नाम से पंजीकृत मोबाइल नंबर से फोन किया गया था। एसएसपी को फोन करने वाला फोन बंद कर जहां फरार है, वहीं आईजी को फोन करने वाला घर छोड़ फरार है।।
बरेली से कपिल यादव