बरेली। थाना इज्जतनगर की सैनिक कॉलोनी मे युवक की आंखों में मिर्च डालकर लूट का मामला फर्जी निकला। युवक के साथ लूटपाट नहीं हुई थी बल्कि मारपीट का बदला लेने के लिए आंखों में मिर्च डालकर आरोपियों ने उसकी पिटाई की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर चालान किया है व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने लूट की धारा हटाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दे कि थाना इज्जत नगर क्षेत्र के अशोक विहार निवासी सुमित कुमार पुत्र रामदास ने पुलिस मे शिकायत की थी कि वह बुधवार की शाम सैनिक कॉलोनी घनश्याम मंदिर के पास नाई की दुकान पर खड़ा था। इसी बीच चार अज्ञात लोग आए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर उसकी आंखों में मिर्च डालकर मारपीट की और उसके गले की चेन लूटकर फरार हो गए। आंखों में मिर्च डालने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो पाया कि तीन युवक एक जगह पर डंडा लेकर खड़े हैं और सुमित के आने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही वह आता है तो युवक उसकी आंखों में मिर्च झोंककर पिटाई शुरू कर देते हैं। उसके बाद युवक पैदल ही भाग जाते हैं। युवक के कंधों पर बैग भी था। इसकी वजह से पुलिस को घटना संदिग्ध लगी। पुलिस की जांच में सामने आया कि सुमित कुमार जोशी, सत्यम उर्फ गोलू निवासी अमरनाथ कॉलोनी बारादरी, लक्ष्य अरोड़ा उर्फ कन्हैया निवासी मॉडल टाउन, अंकित शेखर निवासी मिथलापुरी फेस 2, अनुज निवासी संजय नगर और तरूण निवासी संजय नगर दोस्त है। सुमित जोशी का 21 फरवरी को बारादरी थाना क्षेत्र में अंकित शेखर से विवाद हुआ था। इस मामले में सुमित ने एनसीआर भी दर्ज कराई थी। मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपियों ने सुमित की आंख में मिर्च झोंककर पिटाई की लेकिन सुमित ने 112 पर लूट की सूचना दी। पुलिस ने सत्यम और कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित, अनुज और तरुण की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव