Breaking News

अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

बिहार /मझौलिया- थाना क्षेत्र के लालसरैया पंचायत स्थित नहर के समीप बाईक से ले जा रहे अवैध शराब को पुलिस ने धर दबोचा।जिसमें दो सौ एमएल के पाउच में देशी चुलाई शराब,दो सौ पाउच कुल 40 लीटर बरामद हुआ जिसमें तीन गिरफ्तार हुये।गिफ्तार युवकों में विशुनी राम बखरिया निवासी व आस नारायण साह, अमरदेव सिंह दोनों लालसरैया निवासी है।इन तीनों गिरफ्तार युवक से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो इनलोगों ने चार लोगों का नाम बताया जो शराब कारोबारी है।उक्त बातों की जानकारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने दी।उन्होंने बताया की गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुयी है जिसमें ध्रुव महतो, राजन महतो, भोली महतो, प्रमोद धांगड़ सभी लालसरैया निवासी है जो शराब कारोबारी है ।पुलिस इन चारों की छापेमारी शुरू कर दी है।

-राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *