हरदोई- मारुति शोरूम के प्रकरण को देखते हुए लगता है कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है।और आज तक सत्ताधारी पार्टी के किसी भी नेता के द्वारा मारुति शोरूम पर कोई भी कार्यवाही को लेकर न ही किसी अधिकारी से बात की गई न ही कोई पत्र जारी किया गया उसका सबसे बड़ा कारण ये है कि ये लोग अब भाजपाई हो गए है जिस कारण ये लोग दोषमुक्त हो चुके है।लेकिन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि किस कारण बस शासन प्रशासन कार्यवाही नही कर रहा है और rti से प्राप्त पेपरों के आधार पर आरोपो में सत्यता प्रतीत होती है।rti से प्राप्त जवाब में उपनिबंधक कार्यालय ने लिखित रूप से बताया गया है कि ट्रस्ट का एजेंडा और डीड उनके आफिस में उपलब्ध नही है अब सवाल ये उठता है की फिर तत्कालीन उपनिबंधक ने किन सबूतो के आधार पर संजीव अग्रवाल को बिक्रेता मान कर उन्हें जमीन बेचने की परमिशन दे दी थी
रिपोर्ट आशीष कुमार सिंह हरदोई