बरेली। उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन ने आवेरलोडिंग की रोकथाम समेत कई मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में एसीएम द्वितीय को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रभारी राजकुमार राजपूत ने कहा कि बॉर्डर पर रोज 250 से 300 गाड़ियां ओवरलोड निकल रही हैं। अधिकारी और टोल वालों की मिलीभगत से सरकार को भारी राजस्व को नुकसान हो रहा है। यही नहीं इससे सड़कें भी खराब हो रही हैं। उन्होंने इसे तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की। महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने चनेहटी पर चल रही अवैध ट्रैक्टर-ट्रालियों का विरोध किया और बताया कि 25 से 30 ट्रॉली ही कामर्शियल में रजिस्टर्ड हैं, जबकि 400 से अधिक ट्रॉलियां अवैध रूप से चल रही हैं। जबकि सरकार के निर्देश हैं ट्रॉली का उपयोग केवल कृषि कार्य के लिए होगा। इनसे होने वाली उगाही की वजह से ट्रांसपोर्टर के ट्रक खड़े हैं। वह ट्रकों की किस्ते तक नही दे पा रहे है। जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि खनन अधिकारी ओवरलोड गाड़ी चलाने वालों से साठगांठ कर सरकार के राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार को राजस्व मिलता है, लेकिन 12 से 15 लाख रुपये रोज का राजस्व का नुकसान अधिकारी करा रहे हैं। संरक्षक विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि हम जल्द ही अन्य अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रखेंगे। सरकार को राजस्व का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो जनप्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। राजकुमार राजपूत, दीपक द्विवेदी, विशाल गोयल, नवियार खान, प्रभजीत सिंह, कपिल मेहरोत्रा, अमित मिश्रा, इमरान खान, अतुल कुमार, नन्हे यादव, आयुष अग्रवाल, एकांश गुप्ता, राघव खंडेलवाल, हर्ष खंडेलवाल, मोहसिन अहमद, फारूख खान, अहमद मियां, शाहनूर अहमद, निरंजन लोधी, भगवान स्वरुप, कन्हैयालाल, आकाशदीप, मनोज कुमार, ऋतिक राजपूत आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव