सीतापुर/सेवता- सीतापुर जिले की बिकास खण्ड रेउसा के ग्राम पंचायत सेउता मे बने प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की जगह पर काफी समय से दबंगो का अवैध कब्जा चला आ रहा था प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की बालवाउन्ड्री का पैसा मंजूर हुआ था 22 जनवरी को वालवाउंड्री की नाप हुई तथा कार्य आरम्भ हो गया । विद्यालय की जगह पर अवैध कब्जा करने वाले गांव के ही तालिब अली पुत्र गालिब अली ने यह कह कर रोक लगा दी थी कि ये जगह हमारी है हम वालवाउंड्री नही बनने देगे इस बात को लेकर ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी व ग्रामीणो ने लिखित शिकायत एसडीएम बिसवां को 22 जनवरी को की थी शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए एसडीएम बिसवां ने थानाप्रभारी रेउसा व एडीओ पंचायत रेउसा को मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षो की बात सुनकर मामले का निस्तारण कराये जाने का आदेश दिया था ।आदेश के पालन मे थाना प्रभारी रेउसा व सहायक विकास अधिकारी रेउसा रामसहारे व लेखपाल सौरभ यादव बुधवार को मौके पर पहुंच कर वाल वाउंड्री का कार्य शुरू कराने को कहा गांव का दबंग अबैध कब्जा धारक किसी की बात नही माना और वालवाउंड्री बनने से रोक दिया शांति भंग न हो इसलिए लेखपाल ने पूरे मामले की जानकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियो को दिया ।जानकारी मिलते ही तहसीलदार बिसवां व खंड शिक्षाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसओ सकरन , एसओ तम्बौर को भी मय फोर्स के साथ बुलाया गया है जगह की पैमाइस हुई तथा ग्रामीणो ने भी बताया कि ये पूरी जगह विद्यालय की है लेकिन फिर भी अबैध कब्जाधारक नही माना तो मौके पर मौजूद अधिकरियो ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक तौहीद आलम की लिखित शिकायत पर अबैध कब्जा धारक तालिबअली को हिरासत मे लेकर कार्यवाही शरू कर दी है तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वालवाउंड्री का कार्य शुरू कराया इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सुनील अवस्थी, यावर अब्बास ,आदि लोग मौके पर मैजूद रहे।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो