बरेली- फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर गठित बरेली टीम ने दिल्ली जाने वाली बिना परमिट दिल्ली रोड पर चल रही थी डग्गामार बसों पर हुई कार्रवाई डग्गामार वोल्वो बसों की व्यापक स्तर पर चेकिंग की। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डग्गामार वाहनों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही हेतु एक पुलिस टीम एसपी क्राइम रमेश चंद्र भारतीय के नेतृत्व में गठित की।
रमेश कुमार भारतीय पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में रात्रि 9 बजे से देर रात दो भेज तक अभियान चलाया गया । फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर अवैध रूप से संचालित वोल्वो बसों की व्यापक स्तर पर चेकिंग की और सवारियों को रोडवेज बसों से किया रवाना।
पूरे अभियान के दौरान करीब 1000 सवारियों को रोडवेज बसों से रवाना करवाया गया।
चेकिंग के दौरान जनपद सीतापुर,हरदोई,
शाहजहांपुर,लखीमपुर खीरी,पीलीभीत समेत अन्य जनपदों से दिल्ली जाने वाली 20 वोल्वो बसों को सीज कर कार्यवाही की गई।
रिपोर्टर– सौरभ पाठक बरेली