उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल – मामला नगर पंचायत सतपुली का है जहाँ पर 13 जुलाई को गांव के ही एक दबंग सागर पुत्र अनिल सिंह (निवासी मल्ली सतपुली) ने बगल के गांव कुल्हड़ की गरीब अनुसूचित जाति की नाबालिंग लड़की के साथ छेड़खानी की गयी ।
लड़की ने दिये बयान व लिखित पत्र के अनुसार इस इस दबंग व्यक्ति के द्वारा पहले भी छेड़छाड़ का प्रयास किया गया था ।लड़की द्वारा पटवारी के पास 14 जुलाई को रिपोट की गई थी परंतु ये घटना थाना क्षेत्र की थी ।आज 15 जुलाई को पीड़ित पक्ष थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने गया।बताया जाता है कि गरीबी के कारण कथित सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा धमकाकर मामले को दबाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट