Breaking News

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से इंटर के छात्रा की मौत

वाराणसी/सेवापुरी- जंसा थाना के भाऊपुर बाजार में शनिवार को मध्याह्न स्कूल से घर वापस जा रही छात्रा की एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी घटना के बाद गम्भीर रूप से घायल छात्रा को ग्रामीणों ने 108 नम्बर पर सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथी पहुँचाया lजहां हालत गंभीर होने पर उसे पंडित दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया| जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रेक्टर समेत चालक को पकड कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर कर दिया l छात्रा स्थानीय थाना क्षेत्र के चैाखण्डी स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ती थी l जानकारी के अनुसार सोनाली सिंह उर्फ सोनी नामक छात्रा पढाई करने के बाद वापस अपने नाना महेंद्र सिंह के गांव बरेमा जा रही थी lजब वह भाऊपुर बाजार में सायकिल से पहुँची तो जंसा की तरफ से रामेश्वर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी| जिससे गंभीर रूप से घायल हो गयी lघटना के बाद ग्रामीणो ने चालक मुन्नू वनवासी को पकड लिया और पिटाई करने के बाद ट्रैक्टर के साथ पुलिस के हवाले कर दिया वही इलाज के दौरान सायंकाल छात्रा की मौत हो गयी| छात्रा अपने ननिहाल में महेन्द्र सिंह ग्राम बरेमा के यहां रहकर पढाई कर रही थी l ट्रैक्टर चालक अजीत मुन्नू वनवासी ग्राम गोगई थाना लाल गंज आजमगढ का निवासी बताया जाता जाता है| छात्रा सोनाली सिंह ग्राम छताये सिंधोरा कजोल की निवासी बतायी जाती है मृतक एक भाई और एक बहन में छोटी थी l फोटो

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ(विनोद सिंह) कपसेठी वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *