हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में रैया बांध जंगल के समीप स्थित शिव मंदिर में गुरुवार की सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हलिया राजेश प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी मतवार रामजी यादव के साथ मौके पर पहुंच गए । पुलिस द्वारा काफी देर तक युवक के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश असफल रही । दोपहर बाद युवक की पहचान हलिया थाना क्षेत्र के ही मनिगढा गांव निवासी रामदीन पाल ( 27 ) पुत्र नन्हकू पाल के रूप में हो गई । पुलिस द्वारा घटनास्थल की बारीक जांच करने के लिए फोरेंसिक जांच टीम भी मौके पर बुलाई गई थी । थानाध्यक्ष ने बताया कि मनिगढ़ा निवासी रामदीन पाल 20 मार्च 2018 को अपने घर से नौडिहवा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर गया था । वहां से 21 मार्च 2018 को शायंकाल अपने घर वापस जाने की बात कहकर निकला था । तब तक गुरुवार 22 मार्च 2018 की सुबह रैया बांध के समीप स्थित शिव मंदिर में रामदीन पाल का अधजला शव देखा गया । मृत युवक का चेहरा बुरी तरह जला हुआ होने के कारण बहुत देर तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी । घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग जुट गए । शिनाख्त कराने के लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की सीमावर्ती गढ़वा पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह को भी बुलाया गया था । युवक की मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं तैर रही हैं । आशंका जताई जा रही है कि रिश्तेदारी से निकलने के बाद रात में यूवक की हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरे को आग से जला दिया गया होगा । शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर