बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मूंगफली का ठेला लगाकर घर लौट रहे एक युवक को रोड पार करते समय किसी वाहन ने रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रबड़ फैक्ट्री कॉलोनी निवासी महेंद्रपाल (40) राधाकृष्ण मंदिर चौराहे के पास हाईवे किनारे मूंगफली का ठेला लगाते थे। शुक्रवार देर रात वह ठेला लेकर घर लौटने के लिए रोड पार कर रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर मे चोट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव