मुंबई- बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता और अपने ज़माने के मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन का आज मुंबई में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरु देवगन पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. मुंबई के सांता क्रूज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और आज कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनका देहांत हुआ.
फिल्म इंडस्ट्री में दिया अहम योगदान:
गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में जन्मे वीरु देवगन बॉलीवुड में एक जाना-पहचाना नाम था. फिल्म इंडस्ट्री में वीरु देवगन ने 80 से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए एक्शन दृश्यों को कोरियोग्राफ किया। ‘क्रांति’, ‘सौरभ’, ‘सिंहासन’ जैसी फिल्मों में वे बतौर अभिनेता भी दिखाई दिए. वहीं उन्होंने फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम है’ भी निर्देशित की, जो 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘हिंदुस्तान की कसम’ के अलावा, ‘दिल क्या करे’ और ‘सिंहासन’ को भी उन्होंने डायरेक्ट किया.
बता दें कि इस समय पूरा देवगन परिवार शोकाकुल है. मुंबई के विलेपार्ले में आज शाम 6.00 बजे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.