मुंबई- देश के कुछ हिस्सों में भले ही बारिश का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, लेकिन भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश कहर जारी है और आने वाले दिनों में इसमें राहत की कोई उम्मीद नहीं. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि अब से लेकर 13 जुलाई तक मुंबई के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश होगी. बारिश का कहर ग्रेटर मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में सबसे अधिक होगा.
भारी बारिश के चलते वासी और विरार के बीच लोकल ट्रेन की सेवाएं रोक दी गई हैं और स्कूल बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि वासी और विरार के बीच रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गईं. इसके चलते वहां लोकल ट्रेन अगले आदेश तक के लिए रोक दी गई हैं. लोगों को आवाजाही में बहुत अधिक दिक्कत हो रही है.