अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

बरेली। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा एवं युवा गुर्जर महासभा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम बदायूं रोड स्थित गुर्जर छात्रावास में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष धारा सिंह एड की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यकृम में एडवोकेट धारा सिंह ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। अखिल भारतीय महासभा के मंडल अध्यक्ष भूपसिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधकर आज के आधुनिक अखंड भारत का निर्माण किया। सरदार पटेल की जयंती को इसलिए एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुर्जर युवा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राधे गुर्जर ने कहा कि सरदार पटेल ने कहा था कि हमें दूसरों के इतिहास के अनुसरण की अपेक्षा खुद स्वयं इतिहास बनाने की कोशिश करना चाहिए। कार्यक्रम मे गुर्जर समाज के सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, भूप सिंह, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, जयपाल सिंह भाटी, अगर वीर गुर्जर, अवनीश गुर्जर एडवोकेट आदि गुर्जर बिरादरी के सदस्य उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *