बरेली। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के तहत अब अंत्योदय कार्डधारकों (लाल राशन कार्ड) को शामिल किया गया है। इसका फायदा जिले के 99 हजार अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। शहर और देहात में अंत्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड सरकारी अस्पतालों और जनसेवा केंद्रों पर बनाया जा रहा है। आयुष्मान योजना में बीते दिनों पंजीकृत श्रमिकों को शामिल किया गया था। अब केंद्र सरकार ने अंत्योदय कार्डधारक सभी लोगों को इस योजना में शामिल कर लिया है। जिले में 99 हजार अंत्योदय कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा और अब आयुष्मान योजना के तहत उनका इंम्पैनल्ड अस्पतालों में उनका नि:शुल्क इलाज हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल, सीएचसी और जन सेवा केंद्र पर पात्र अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ आर एन गिरि ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को अब आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है। सभी का आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज हो सकेगा। अंत्योदय कार्ड धारक सीएचसी, जिला अस्पताल और जनसेवा केंद्र पर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।।
बरेली से कपिल यादव