बिना नक्शा पास किए बनाई सात दुकानों को बीडीए ने किया ध्वस्त

बरेली। बीडीए ने लगातार अवैध रुप से बनाए गए मकान और दुकानों पर कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को भी बीडीए ने शहर के करगैना में सात अवैध दुकानों को ध्वस्त किया है। बताया जा रहा है कि इन दुकानों को बिना नक्शा पास कराए ही बना लिया गया था। हालांकि इससे पहले बीडीए ने पहले दुकान स्वामी को नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद भी दुकानों को नहीं हटाया गया। लिहाजा बीडीए की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचे दुकानों को ध्वस्त कर दिया। आपको बता दें कि प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत राजेश साहनी पुत्र स्व.आरपी साहनी द्वारा बदायूं रोड करगैना पर लगभग 100 वर्गमी. मे सात अवैध दुकानों का बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण किया गया था। उक्त अवैध निर्माण के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता राजीव दीक्षित, सहायक अभियन्ता अनिल कुमार एवं अवर अभियन्ता, प्रवर्तन टीम एवं थानाध्यक्ष व थाना सुभाषनगर बरेली की पुलिस बल की मौजूदगी में टीम बुधवार को मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण तो तोड़ने की कर्रवाई शुरू की तो अवैध दुकान स्वामी ने कुछ विरोध करने की कोशिश की लेकिन प्राधिकरण और पुलिस बल की मौजदूगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए दुकानों को तोड़ दिया गया। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि करगैना क्षेत्र में कई और अवैध भवनों को चिन्हित किया गया है। इनके भी ध्वस्तीकरण के लिए कदम जल्द ही उठाए जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।