अंतिम बूथ दिवस का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न

बहराइच- भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचक नामावली 2019 का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आज अंतिम बूथ दिवस सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न।आज दिनांक 28/10/2018 को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के समापन दिवस के अवसर पर विधान सभा की संख्या 284 मटेरा आंशिक के मुख्यमंत्री समग्र विकास ग्राम बौंडी फतेउल्लापुर के बूथ स्थल प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर के भाग संख्या 342 की बूथ लेविल अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह,एवम भाग संख्या 343 के बूथ लेबल अधिकारी राधेश्याम एवम दोनों भाग संख्या के सुपर वाइजर क्षेत्रीय लेखपाल जितेंद्र मिश्रा,एवम दोनों भाग संख्या के पदाभिहित अधिकारी सुरेश कुमार यादव के द्वारा उपरोक्त विद्यालय में कैम्प लगाकर गांव के लोगो का फार्म भरकर मतदाता सूची में नाम बढ़ाना,घटाना, संसोधन करना)अर्थात फार्म 6,7,8, आदि फार्मो को बढ़ चढ़ कर अंतिम रूप प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान साजरुन,राम बरन यादव-विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष,अबुल खान समाज सेवक,दीप चन्द यादव-सफाईकर्मी,राम प्रताप सिंह,मेवालाल लोधी,मो०हुसेन,सुनीता सिंह,रीता लोधी,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

– आशीष कुमार मौर्य,बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *