शाहजहांपुर -यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने बाईक लिफ्टर अंतर्जनपदीय गैंग का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाईक लिफ्टर गैंग के चार चोरो को गिरफतार किया है। टीम ने पकड़े गये बाईक लिफ्टर गैंग के पास से चोरी की 12 बाईक भी बरामद की है। गिरोह चोरी की बाईक को लखनऊ सहित आस पास के लगभग एक दर्जन जिलो में बाइक चोरी की फहटनाओ को अंजाम देता था। फिल्हाल पुलिस गैंग के दूसरे सदस्यों की तलाश में जुटी है। दरअसल जिले में बाईक चोरी की घटनाओं में हुए इजाफे ने पुलिस के सिर दर्द कर रखा था जिसके बाद चोरों को पकड़ने के लिए आरसी मिशन थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को लगाया गया था। इसके बाद मुखबिर की सूचना पुलिस ने घेराबन्दी और मुठभेड़ के बाद 4 बाईक लिफ्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पकड़े गाये चोरो के नाम सत्यदेव, विजय, आकाश और अरुण है। इस गिरोह के पास से पुलिस ने चोरी की 12 बाईक बरामद की है। जो अब तक कि सबसे बड़ी कामयाबी है। बरामद की गई बाईकों को लखनऊ हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर बदायू बरेली, पीलीभीत सहित यूपी के लगभग एक दर्जन जिलो से चुराकर इन बाईक को दुसरे जनपदों में ले जाकर बेंचा जाता था। हालांकि गैंग के तीन सदस्य अभी फरार बताये गये है। पुलिस का कहना है कि फरार तीनो चोरों के पास से अभी और बाईक बरामद होने की उम्मीद है। फिल्हाल पुलिस इसे बाईक चोरों के खिलाफ एक बड़ी सफलता बता रही है। और फरार तीनो चोरो को जल्द गिरतार करने की बात कर रहे है।
अंकित कुमार शर्मा