नयागांव(सारण)- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गोगल सिंह इंटरस्तरीय विद्यालय नयागांव सोनपुर के परिसर में विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा वहां उपस्थित स्थानीय लोगों को 40 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को उसके मौलिक अधिकार तथा कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से SSB निरीक्षक सामान्य मनोज मिश्रा,निरीक्षक सामान्य अशोक वर्मा के साथ गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव के शिक्षक मनीष कुमार ,डा.जागेश प्रताप सिंह, ज्योतसाना कुमारी,लालदेव राय तथा 40 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पटना के दर्जनों बल कर्मी मौजद थे।
– बिहार से नसीम रब्बानी