बिहार: छपरा जिले के नयागांव स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित गोगल सिंह हाई स्कूल नयागाँव तथा थाना के बीच मे छपरा-पटना मुख्यमार्ग NH 19 पर गत महीनों से सड़क किनारे बिछाये गए पाइप फुट जाने के कारण सपलाई का पानी सड़क पर बह रहा है । जिसके कारण सड़क बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है। संवेदक या देखभाल करने वाले कार्यरत कर्मचारी भी इसे ठिक कराना उचित नही समझ रहा है। सड़क पर गढ्ढा होने के कारण मोटरसाइकल टेम्पु छोटे छोटे चार पहिया वाहन को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । कई बार तो गाड़ी पलटने से बचा है। इसी जगह गड्ढे में गत सावन माह में कावरियों से भरा टेम्पू पलट जाने से एक कांवरिये की मौत हो गई थी।ताज्जुब की बात यह है कि इसी रोड से जिले के अधिकतर पदाधिकारी आते जाते है, मगर किसी भी अधिकारी की नजर इसपर नही पड़ती है। जबकि इस स्थल से नयागांव थाना महज 50 मीटर की दूरी पर है।बताते चले कि महीने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आगाज होने वाला है, अगर इससे पहले फूटी पाइप को ठीक कर सड़क पर पानी गिरना बंद नही हुआ तो सड़क पर बने बड़े गड्ढे में बड़ी दुर्घटना घट सकती है।जल ही जीवन है, के बावजूद भी नयागांव में हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है । इसकी सुधि लेनेवाले कोई नही है।।
रिपोर्ट, गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा