पूंछ (झांसी)l आई पी एल क्रिकेट में सट्टे बाजो का त्योहार कस्बा समेत क्षेत्र में जम कर सट्टेबाजी हो रही है l मोबाइल के माध्यम से मैच शुरू होते ही लाखो रुपये की धन राशि का एक सिस्टम के तहत फिक्स कर दिया जाता हैl सट्टे बाजो द्वारा मैच के हर ओबर हर गेंद पर अलग अलग भाव लगाए जाते हैl घर मे हो या बाहर जुए में बैठकर बक्त जाया करने की अपेक्षा जुआरियो को मैच पर रुपये लगाना ज्यादा मुनासिब लगता हैl यहाँ क्षेत्र में भारी संख्या में लोग सट्टे बाजी में लिप्त हैl मैचों के दौरान हर तबके के लोग हार जीत की बाजी लगाते है जुए का बदला हुआ यह रूप समाज को अंदर ही अंदर खोखला करने में लगा हुआ हैl समाज मे फैली इस बुराई में हर आम और खास ग्रसित होते जा रहे हैl
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू