HRDA की बड़ी कार्रवाई: मेन बाजार में मार्केट सील, विधायक का नाम भी नही आया काम

हरिद्वार/रुड़की- एचआरडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीटी गंज में नवनिर्मित 13 दुकानों को सील किया है। टीम के अनुसार पूरी मार्केट बिना नख़्शा पास करवाये बनाई गयी हैं।
रुड़की में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण और प्रशासन की टीम ने बीटी गंज में सब्जी मंडी चौक के समीप बनाई गई एक मार्केट को सील किया है। एचआरडीए के जेई उमापति भट्ट ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी चौक के समीप एक मार्केट में 13 दुकानें बिना नख़्शा पास करवयाएँ बनाई गई हैं सूचना के बाद जांच की गई तो मामला सही मिला इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस के साथ मिलकर उक्त मार्केट को सील कर दिया गया है।सील हुई बिल्डिंग आनन्द त्यागी की बताई गई है। टीम में अपर तहसीलदार सुशीला कोठियाल, सहायक अभियंता सतीश चौहान और सिविल लाइंस पुलिस मौजूद रही।

बेची जा चुकी है सभी दुकानें

जिस भवन को एचआरडीए द्वारा सील किया गया उसकी सभी दुकानें बेची जा चुकी हैं और लोगों द्वारा उनमें कारोबार किया जा रहा है। अब सोचने वाली बात यह है कि जब यह भवन बनाया जा रहा था तब टीम कहां थी। भवन बनने में भी कम से कम छह माह का समय लगा ही होगा। लेकिन तब तक शायद विभाग गहरी नींद सोता रहा।

भवन स्वामी लेते रहे एक विधायक का नाम..

भवन सील करने आई टीम के सामने भवन स्वामी एक विधायक का नाम लेते रहे कि वह उनसे बात कर लें। लेकिन टीम में शामिल अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। और भवन को सील कर दिया। बताया गया है कि विधायक की सह पर ही भवन का निर्माण नियमो को ताक पर रखकर किया गया था।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *