DM सीतापुर के आदेश पर CDO द्वारा जांच कमेटी का गठन – शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर – किसान मंच सदस्य पुनीत कुमार सिंह द्वारा शपथ पत्र के साथ की गई शिकायत पर किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी व प्रदेश सचिव अखिल भारतीय प्रधान संगठन की संस्तुति पर जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा किए गए जांच आदेश हेतू मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कमेटी का गठन किया है!जांच कमेटी में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के साथ सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शामिल कर शिकायत पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं की जांच कर एक सप्ताह में जांच आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है!प्रकरण सिधौली विकास खंड से जुड़ी ग्राम पंचायतें सरौसा,पसावां, विरसिंहपुर व टिकौली ग्राम पंचायतों से जुड़े चर्चित ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार रावत द्वारा किए गए करोड़ों रुपए के घोटाले का है!जारी प्रेस विज्ञप्ति में शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि अगर जांच कमेटी ने निष्पक्षता के साथ जांच की फिर इस घोटाले बहुत ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे और जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री मा० योगी आदित्यनाथ जीरो टांलरेन्स नीति आदेश का पालन होगा!जांच कमेटी द्वारा किसी भी तरह से किए गए बचाव के विरुद्ध किसान मंच व अखिल भारतीय प्रधान संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा!जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन सीतापुर की होगी।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *