BHU साउथ कैंपस में 24 घंटे इलाज शुरू :अस्पताल का हुआ उद्घघाटन

मीरजापुर- BHU साउथ कैंपस में 24 घंटे इलाज शुरू केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया उद्घाटन मीरजापुर के बरकछा में स्थित है BHU साउथ कैंपस अब मरीजों को इलाज के लिए इलाहाबाद -वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा मीरजापुर के मरीजों को अब इलाज के लिए इलाहाबाद तथा वाराणसी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी I अब जिले में ही मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगीI केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल में रविवार को देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा केंद्र बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मीरजापुर स्थित साउथ कैंपस परिसर में निर्मित स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण के दौरान यह बातें कहींI उन्होंने कहा कि बरकछा में स्थिति स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगीI केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि साउथ कैंपस स्थिति स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल 10 बेड की व्यवस्था की गई है इसमें 6 मेडिसिन एक बेड डेंटिस्ट, एक ऑपरेशन थिएटर और दो बेड नेचुरोपैथी के इलाज से संबंधित होंगेI उन्होंने कहा कि मीरजापुर में इस सेवा के शुरू होने से उन्हें बेहद खुशी हो रही है अब जनपद के मरीजों को इलाज के लिए वाराणसी अथवा इलाहाबाद नहीं जाना पड़ेगाI बिच्छू, सांप काटने का इंजेक्शन भी मिलेगाI केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि यहां पर बिच्छू, सांप और कुत्ते काटने का इलाज भी होगा यहां पर मरीजों को इंजेक्शन भी उपलब्ध होगाI मीरजापुर जनपद वासियों के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है जिससे यहां पर उनका बेहतर इलाज हो सकेगाI

मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *