वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र गुटों में संघर्ष के बाद छात्रों के एक गुट ने आरोप लगाया की चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रायना सिंह छात्रों का दोहन कर रही है। छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि तुम लोग नहीं सुधरे तो तुम लोगों को काट डालूंगी पर लेकर विवाद हैं चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रायना सिंह के बेतुके इस बयान से भड़के छात्रों ने बुधवार को एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर चक्का जाम कर चीफप्राक्टर को तत्काल हटाए जाने की मांग करने लगे ।आंदोलन के दौरान एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर छात्रों ने टायर जलाकर अपना विरोध जताया।जिसके चलते वहा अफरा तफरी मच गई राहगीर इधर उधर भागने लगे घटना की सूचना पाकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे भेलूपुर क्षेत्राधिकारी अयोध्या प्रसाद सिंह ने छात्रों को समझा-बुझाकर आंदोलन खत्म करने का प्रयास किया ।लेकिन छात्र नहीं माने चीफ प्रॉक्टर प्रो रायना सिंह को हटाए जाने की अपनी मांग पर अड़े रहे। छात्रों का आंदोलन जारी रहा। छात्रों के आंदोलन के चलते परिसर में एक बार फिर अशांति का माहौल कायम हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि यदि समय रहते काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र आंदोलन को नियंत्रित नहीं किया तो पिछले 7 माह से कुलपति विहीन चल रहा है।काशी हिंदू विश्वविद्यालय में किसी बड़ी अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है । इस बात बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर रायना सिंह ने अतिंम विकल्प टीम से बात करते हुए बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षिक माहौल को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों से कतई नरमी नहीं बरती जाएगी। छात्रों द्वारा अराजकता या किसी प्रकार प्रदर्शन किया गया तो BHU प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी दोषी पाए जाने वालों को निष्कासित भी करेगी।
रिपोर्ट-:महेश कुमार राय वाराणसी