कानपुर-छेड़छाड़ से तंग आकर सीएसजेएमयू की बीसीए की छात्रा के खुदकुशी के मामले में चल रही पुलिस जांच की जद में विश्वविद्यालय प्रशासन के अन्य अधिकारी भी आ गए हैं। उन्होंने शिकायत का समय पर निस्तारण कर दिया होता तो यह न होता। इसके अलावा पुलिस छात्रा के ही एक करीबी और मुकदमा दर्ज होने के बाद इस पूरे मामले से जुड़ीं तीन छात्राओं की भी कुंडली खंगाल रही है। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठने के बाद उठी उंगली के बाद पूरे मामले की तह तक जाने के लिए विशेष जांच टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है। जांच टीम छात्रा व आरोपितों से जुड़े लोगों के विषय में पूरी जानकारी जुटाने के साथ विश्वविद्यालय में चल रहे माहौल का भी पूरा ब्यौरा तैयार कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस छात्रा की सुसाइड के बाद से पूरे घटना क्रम में मौजूद रहे एक छात्र को खोज रही है। जिसका नाम हर विवाद के बाद आया है। चौथे आरोपी की तलाश में इलाहाबाद व गाजियाबाद में छापेमारी
छात्रा के सुसाइड का कारण बने आरोपित दस हजार इनामी अनिकेत पांडेय की तलाश में पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही है। अनिकेत के हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे लेने की आशंका पर पुलिस ने शुक्रवार को घेरेबंदी की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। उसके गाजियाबाद में होने की आशंका पर एक टीम वहां भी गई है। यहां उसके एक रिश्तेदार के घर रहने की जानकारी मिली है। इंटरनल कमेटी ने दर्ज किए शिक्षकों के बयान
इंटरनल कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को बीसीए विभाग के शिक्षकों (आठ-नौ) के बयान दर्ज किए। छात्रा व दोनों आरोपित छात्रों के स्वभाव, कक्षा में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। कमेटी की अगुआई कर रहे विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर आरसी कटियार ने कहा कि जांच के दौरान सभी पक्षों के बयान दर्ज होंगे। जांच की रिपोर्ट कुलपति को सौंप देंगे। इंटरनल कमेटी ने परिजनों के बयान दर्ज किया है।
रिपोर्ट-हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत