Breaking News

98 युवाओं को रोजगार मेले मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दिए नियुक्ति पत्र

बरेली। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल मे मैत्री सामुदायिक केंद्र के प्रेक्षागृह में पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले मे मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल विशिष्ट रहे। मेले मे गृह राज्यमंत्री ने 98 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। जिसमें रेलवे से 72, डाक विभाग से 24 व 2 अभ्यर्थी वित्त सेवा से थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेले के वर्चुअल उद्घाटन के बाद नौकरी पाने वाले युवाओं को संबोधित किया। इससे पहले मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर रेखा यादव ने कहा कि मंडल पर रोजगार मेला के तहत रेलवे भर्ती बोर्ड से 75 कर्मचारियों और रेलवे भर्ती सेल से 716 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त अनुकम्पा के आधार पर 20 नियुक्तियां की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में लोडिंग, समयपालन, यात्री भाड़ा व माल भाड़ा से आय, विद्युतीकरण व रद्दी माल की बिक्री के क्षेत्र में मंडल की उपलब्धि अब तक की सर्वाधिक रही है। लदान 157 मीट्रिक टन एवं विद्युतीकरण 175 आरकेएम हुआ है। लागत में कटौती कर 107 करोड़ रुपये की रिकार्ड बचत की गई। शाहगढ़ मैलानी के बीच ट्रेन चलाने की सहमति मिल गयी है। जल्द ही ट्रेन संचालित की जाएगी।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *