*बरामद शराब की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक
वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर पुलिस ने सोमवार को सुबह साढ़े 9 बजे यूपीएसआईडीसी के समीप से मुखबिर की सूचना पर अपमिश्रित 4550 लीटर अबैध शराब के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद अपमिश्रित शराब की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इंस्पेक्टर श्यामबाबू ने बताया कि एसएसपी आनन्द कुलकर्णी द्वारा चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा सुरेंद्र नाथ यादव के कुशल निर्देशन में मय हमराह क्षेत्र गश्त में थे तभी मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि अवैध शराब बनाने वाला पदार्थ ,एक कंटेनर डीसीएम करखियाव स्थित यूपीएसआईडीसी फैक्ट्री एरिया में हैं। इसमें लेनदेन करने वाली पार्टियाँ माल ले रही हैं जो मैंगोशिप फैक्ट्री के पास खड़ी हैं। जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं इस सूचना पर विश्वास करके मय हमराहीगण बताये गये स्थान पर पहुच गए और मय हमराहियान व टीम ने दबिश देकर 10 ब्यक्तियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार ब्यक्तियों के पास से एक मैजिक व एक पिकप व एक डीसीएम कन्टेनर में 91 गैलन में करीब 4550 ली0 अपमिश्रित शराब बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर सभी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
चन्दन कुमार सरोज व
उमेश कुमार उर्फ मुन्ना ,दीपक सरोज, रामअवतार सरोज व सुनील सरोज सभी निवासी उदपुर थाना फूलपुर तथा सूरज सिंह निवासी नुनहरा, प्रशान्त कुमार दूबे निवासी पुरेव केराँव सभी थाना जलालपुर जौनपुर
तथा दीपक कुमार व
अनिल कुमार निवासी डौड़ी थाना नेवड़िया जनपद जौनपुर तथा सन्नी पुत्र सुभाष निवासी गुन्नौर थाना गुन्नौर जनपद सोनीपत पंजाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 91 गैलेन में 4550 ली0 अपमिश्रित शराब के साथ एक डीसीएम गाड़ी नम्बर एच आर 45 सी 9805, एक मैजिक गाड़ी नम्बर यूपी 65 जीटी 0650 , एक बुलेरो पिकप गाड़ी नम्बर यूपी 65 जीटी 6630 बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाले टीम मे प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू , उ0नि0 अनन्त कुमार मिश्रा, सत्य प्रकाश , विवेक सिंह ईशचन्द यादव, संजय यादव, देवराज व सिपाही कंचन कुमार, राकेश कुमार भारती, राकेश कुमार सिंह,अमीत कुमार , अभिषेक यादव,बलवन्त यादव व
फूलचन्द यादव शामिल रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी