बालोतरा /राजस्थान- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषानुसार आगामी नौ मार्च को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आफलाइन के साथ-साथ आनलाइन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण व सफल संचालन हेतु इन्श्योरेन्स कम्पनियों के प्रतिनिधि व मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित सभी अधिवक्तागण के साथ अध्यक्ष एम आर सुथार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश बालोतरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अध्यक्ष महोदय एम आर सुथार द्वारा उपस्थित अधिवक्तागण को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्ह्ति कर निस्तारण करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने इन्श्योरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधियों से अपील की कि कम्पनी प्रारम्भिक स्तर पर लम्बित प्रकरणों को चिन्हित कर उसमें पक्षकारों को नोटिस व प्रचार-प्रसार के माध्यम से सूचित कर प्री-लिटिगेशन तथा समझाईस के जरिये प्रकरणों को लोक अदालत में निस्तारित करवाने के हर संभव प्रयास करें।
बैठक में सिद्धार्थ दीप सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की प्रक्रिया व पद्धति की विस्तार से जानकारी देते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्ह्ति कर निस्तारण के संबंध में बात कही।
बैठक में खगेन्द्र कुमार शर्मा, न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय, बालोतरा, वित्तीय संस्थान बजाज एलियांस के मैनेजर मुकेश शर्मा व पवन तथा चन्द्रप्रकाश गुप्ता, किरण मंगल, लाधूराम चैधरी, राजेन्द्रपाल सिंह, राम सिंह राजपुरोहित, प्रेम सिंह, भगवत सिंह राठौड़, अमराराम चैधरी, ओम सिंह राजपुरोहित, अरिहन्त तातेड़, दुर्गेश कुमार, गोविन्दराम, रूगाराम सियाग व इत्यादि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण