बरेली। बुधवार को जनपद के क्यारा ब्लॉक के सिमरा बोरीपुर गांव के स्टेडियम मे पीआरडी का 76वां स्थापना दिवस मनाया गया। पीआरडी जवानों ने मार्च पास्ट परेड निकाली। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल को सलामी दी। स्थापना दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने किया। सिमरा बोरीपुर स्टेडियम मे सभी ब्लॉक के पीआरडी जवानों ने समारोह मे हिस्सा लिया। पीआरडी जवानों ने मार्च पास्ट परेड के जरिए जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सभी मेहमानों को स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीआरडी जवानों का हौसला बढ़ाया। जवानों के काम की तारीफ की। उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जवानों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास भी कराया। स्टेडियम में वॉलीबॉल और रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओं को आयोजना हुआ। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मोहम्मद दानिश, कोमल गौतम, फैसल खान, अंकुर कुशवाह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव