संभल- शनिवार को संभल नगर के परिषदीय वा मान्यता प्राप्त स्कूलों के 700 बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकाली।
जानकारी के अनुसार सुबह 9:00 बजे नगर शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने नगर पालिका मैदान से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नगर पालिका मैदान से पुरानी तहसील रोड होती हुई मोहल्ला ढेर से बाजार गंज आर्य समाज रोड होती हुई वापस नगर पालिका आ गई। इसमें नगर शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार इकराम अली कमल सुल्ताना शबनूर कस्तूरबा की वार्डन शेखर शर्मा आदि अनेक अध्यापक मौजूद रहे। रैली का संचालन फैजान रिजवी ने किया।
सम्भल से सैय्यद दानिश