बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र मे सोने के आभूषण बनाने वाला कारीगर कई लोगों का 70 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। जब सर्राफों ने कारीगर के पिता से उसका पता पूछा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। किला पुलिस ने कारीगर और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर फेस-2 निवासी सर्राफ सुभाषचंद्र वर्मा ने बताया कि अभिषेक उर्फ बिट्टू और उसके पिता शम्मी रस्तोगी उनके परिचित है। पिता-पुत्र आभूषणों के कारीगर है। 13 अप्रैल को अभिषेक ने आभूषण बनाने के लिए सौ ग्राम सोना मांगा था। उन्होंने अगले दिन 94 ग्राम सोना दे दिया, जिसकी कीमत करीब 5.43 लाख रुपये है। इससे पहले का भी अभिषेक के पास 70 ग्राम सोना है। सोना वापस मांगने पर पिता-पुत्र ने कहा कि सोने की कीमत बढ़ गई है। दो तीन दिन में वापस कर देंगे। कई दिन बाद जब फोन नही लगा, तब अभिषेक के कारीगर गोपाल ने बताया कि उसकी दुकान और फोन बंद है। घर भी ताला लगा था। पड़ोसियों ने बताया कि अभिषेक परिवार और सामान समेत चला गया है। पूछने पर अभिषेक का पिता धमकी देने लगा और कहा कि अभिषेक के ससुर पुलिस में हैं और मामा सभासद हैं। तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे। शिकायत पर किला पुलिस ने आरोपी अभिषेक उर्फ बिट्टू व उसके शम्मी रस्तोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।
बरेली से कपिल यादव