बरेली। अमृत भारत योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली सिटी रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण पर 7.90 करोड़ खर्च किए जाएंगे। वर्तमान मे इज्जतनगर रेल मंडल के तहत सिटी स्टेशन से रोजाना नौ ट्रेनों का संचालन और अप-डाउन रोजाना 30 ट्रेनों का ठहराव होता है। स्टेशन को सीसीटीवी सर्विलांस प्रणाली से लैस किया जाएगा। स्टेशन को इंटरलॉकिंग प्रणाली से लैस करने का काम पहले ही पूरा हो चुका है। सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चार तक का सुंदरीकरण किया जाएगा। सभी प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं के लिए स्वचालित सीढ़ियों से लैस किया जाएगा। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। स्टेशन भवन का कार्याकल्प, बेहतर पार्किंग व्यवस्था के साथ ड्रिप प्रणाली पर आधारित हरित पट्टिका भी लगाई जाएगी। स्टेशन अधीक्षक कक्ष, यात्री प्रतीक्षालय और सर्विस रूम के फर्श को प्लेटफार्म सतह तक ऊंचा उठाने का काम भी किया जाएगा। प्लेटफार्म के पुराने शौचालय को तोड़कर यहां नया बुकिंग कार्यालय बनाया जाएगा। यात्रियों को शीतल जल मुहैया कराने के लिए चार वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे। इज्जतनगर रेल मंडल ऊर्जा संरक्षण की दिशा में स्टेशन परिसर को सौर ऊर्जा पैनलों से लैस करेगा। पहले चरण मे सिटी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर विश्रामालय और प्रतीक्षालय को वातानुकूलित बनाया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों मे प्री-कुलिंग चार्जिंग प्वाइंट भी लगाए जाएंगे। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि सिटी स्टेशन के सुंदरी और आधुनिकीकरण का काम चालू वित्तीय वर्ष में ही शुरू करा दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव