69 हजार शिक्षक भर्ती: बरेली में नियुक्ति पत्र पाकर खिले 103 शिक्षकों के चेहरे

बरेली। जिले में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण मे संजय कम्युनिटी हॉल में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर कुल 110 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। सभी विधायको व डीएम ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र देते हुए शिक्षकों से पूरे दायित्वों के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की बात कही गई। प्रदेश में कुल 6696 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिसमे से बरेली मे 110 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद बरेली में भी जन प्रतिनिधियों ने नव निुयक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए। स्टेज पर बुलाकर केवल 15 नव नियुक्त शिक्षकों के लिए ही नियुक्ति पत्र दिए गए बाकी नव नियुक्त शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने बांट दिए। जिले में कुल 110 अभ्यर्थियों के चयन के बाद इनमें से केवल 103 को ही नियुक्ति पत्र दिया गया। इनमें से छह अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और एक अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी की वजह से उसे रोक दिया गया। इस तरह से कुल सात लोगों के लिए अभी नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाए है। अधिकारियों का कहना है कि इन पर शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है। उधर, नियुक्ति पत्र पाकर नव नियुक्ति शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। दरअसल, दस्तावेजों में गड़बड़ी होने की वजह से जिस अभ्यर्थी को रोका गया था। उसने फार्म भरते वक्त अपनी जो दिव्यांगता दिखाई थी। वह दस्तावेजों से मैच नहीं कर रही थी। इसलिए उसे रोक दिया गया है। बीएसए विनय कुमार का कहना है कि इस प्रकरण में उन्होंने शासन को अवगत कर दिया है। इसके लिए शासन से मार्ग दर्शन मांगा गया है। कार्यक्रम के दौरान कोरोंना संक्रमण की तीसरी लहर के शुरू होने के अलर्ट के बाद भी किसी भी तरह की कोई सावधानी दिखाई नहीं दी। सोशल डिस्टेंसिंग क्या होती है। शायद कोई जानता हो। न ही अधिकांश लोग मास्क लगाए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *