राजस्थान/सादड़ी- विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका विधिक सेवा समिति देसूरी के अध्यक्ष न्यायाधीश मजिस्ट्रेट पीयूष जेलिया के आदेशानुसार विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय घर घर कानूनी जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करने के अनुसरण में गठित टीम द्वारा आज ग्राम गुडा जाटान में पैनल अधिवक्ता बाबूलाल माली एवम पी.एल.वी. केनाराम ने घर घर जाकर 69 परिवारों को विधिक सेवा की योजनाओं व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की एवम इस बाबत पेम्पलेट भी घर घर वितरीत किये।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी