वाराणसी- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर के पास से मुखबीर की सुचना पर रविवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद विश्वजीत प्रताप सिंह ने अपने टीम के साथ घेरे बन्दी कर दो गाड़ियों स्विफ्ट डिजायर एवम् होंडई कार को घेर कर पकड़ने के बाद उसमे तलासी लेने पर सीट के नीचे छिपाकर कर रखे बॉम्बे विस्की लेबल लगा लगभग 65 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद व 12 बोर का एक पिस्टल बरामद किया जिसमे एक पेटी में 48 सीसी शराब रही जिसकी कीमत लगभग 3 लाख बताई गई।तस्करो ने घेरे बन्दी करते समय पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की लेकिन पुलिस पार्टी ने अपना बचाव करते हुए गाडियो को घेर कर पकड़ लिया गिरफ्तार तीनो तस्करो ने बताया की शराब इलाहाबाद जनपद के हंडिया के पास एक ईट भठ्ठे पर ट्रक से आता है वही से हम लोग दोनों गाडियो में लादकर बिहार ले जा रहे थे।गिरफ्तार तस्करो में विनय यादव निवासी खानपुर गाजीपुर के पास पिस्टल बरामद हुवा,स्विफ्ट डिजायर चालक चन्द्रशेखर यादव निवासी ग्राम निवा थाना चोलापुर वाराणसी व होंडई चालक विनोद बिन्द निवासी ग्राम अखौरीपुर चौरसा गोला थाना मुस्फिर बक्सर बिहार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह,एसआई मनीष सिंह,हमराही विकास कुमार,सुरेन्द्र सिंह,चालक कांस्टेबल अस्फाक हैदर रहे।
रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता रोहनिया