बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग ने कंपोजिट विद्यालय आलमपुर जाफराबाद मे 60 दिव्यांग बच्चों को 83 उपकरण वितरित किए गए। जिसमें व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कैलिपर, कान की मशीन, ब्रेल किट आदि दिया गया। शुभारंभ बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा व ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश यादव ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया गया। बीईओ मुकेश कुमार सरोज ने मुख्य अतिथिगणों का स्वागत किया। विधायक ने दिव्यांग बच्चों को एक-एक कर उपकरण वितरित किए गए और उपकरण से होने वाले लाभ के विषय मे दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों को विस्तार से बताया। दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्पेशल एजुकेटर्स की भी सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों का चिन्हांकन, नामांकन एवं सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं को दिव्यांगजन तक पहुंचाने मे बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम मे स्पेशल एजुकेटर्स रवि शंकर, उदय राज यादव, निधि गुप्ता, अनीता सक्सेना, विनोद यादव एवं एआरपी सचिन कटियार, सहायक अध्यापक राकेश कुमार पाल आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव